Top 5 Best Cloud Storage Apps for Android : हमारे सारे फोटोस, वीडियोस, डॉक्यूमेंट्स और इम्पोर्टेन्ट फाइल्स हमारे स्मार्टफोन में सेव होते हैं। लेकिन कई बार हमारा स्मार्टफोन खराब हो जाता है या फिर खो जाता है ! या अगर आप अपने डेटा को स्टोर करने के लिए पेनड्राइव या SD कार्ड का यूज करते हैं, तो वो भी अगर खराब हो जाये या करप्ट हो जाये तो आप अपने डेटा को फिर से रिकवर नहीं कर सकते। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इंटरनल स्टोरेज और एक्सटर्नल स्टोरेज के अलावा एक और स्टोरेज होती है जिसे हम क्लाउड स्टोरेज कहते हैं। क्लाउड स्टोरेज एक औनलाइन स्टोरेज है जहां पर आप अपने डेटा को जैसे की फोटोस, वीडियोस, डाक्यूमेंट्स या फिर कोई भी फाइल्स को इंटरनेट पर स्टोर कर सकते हैं। क्लाउड स्टोरेज की मदद से आप अपने डेटा को दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी डिवाइस के जरिए एक्सेस कर सकते हैं, दुसरो के साथ भी शेयर कर सकते हैं। आइये जानते कौन से हैं वह क्लाउड स्टोरेज - ------------------------------------ 1.Google Drive गूगल ड्राइव ! ये एक ऐसी एप्लीकेशन है जो गूगल की तरफ से आती है। काफी पॉपुलर है, सेव है और सिक्योर है।