अगर आप दिन में 2 घंटे कुर्सी पर बैठे रहते हो तो आने वाले 3 सालों में आपके डेथ के चांसेस 50% तक बढ़ जाते है इससे हमे यह पता चलता है कि खेलकूद कितना इंपॉर्टेंट है वकील हमेशा काला कोट ही क्यों पहनते हैं इसके पीछे कही लॉजिकल रीजंस है पहले रीजन ब्लैक जो कलर है वह पावर को दर्शाता है और न्याय को प्रस्तुत करने के लिए यह पहना जाता है और दूसरा रीजन है वहां यह माना जाता था कि वकील किसी एक पक्ष में बात नहीं करते और यह भी कहा जाता था कि काले रंग की प्रथा इंग्लैंड से आई है जब साल 1694 में क्वीन मैरी की डेथ हुई थी तब राजा विलियम्स काला गाउन पहनकर इकट्ठा होकर शोक मनाने का आर्डर दिए थे तो उस ऑर्डर को कभी रद्द नहीं किया गया और तब से सब वकील काला रंग ही पहनते आ रहे हैं 1. आमतौर पर किसी भी शहर में लोग ज्यादा होते हैं और जानवर कम होते हैं लेकिन अमेरिका में एक सिटी है जिसका नाम है मोंटाना सिटी है यहां पर जानवरों की संख्या इंसानों की से तीन गुना है 2. एक रीसेंट टेस्ट में या पाया गया कि एंड्रॉयड के फोन आईफोन से ज्यादा बेहतर होते हैं टेस्ट में पाया गया कि एंड्रॉयड के फोन की बैटरी स्टोरेज हार्डवेयर