〖 ये बड़ी-बड़ी मुश्किल है केवल आँखों का धोखा है । सही बताऊँ तो जिसको सब मुश्किलें कहते हैं, वही खुद को बुलंदियों पर ले जाने का एकमात्र मौका है। 〗 ----------------------- अगर यह सोच रहे हो कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे या फिर मेरी किस्मत अपने आप बदल जाएगी। तो तुम्हें यह भी सोचना चाहिए कि कुछ भी इस दुनिया में ऑटोमेटिक आपकी झोली में आकर नहीं गिरेगा। मोबाइल चलाने के लिए आपके पास बहुत समय है, लेकिन अपनी लाइफ को सही डायरेक्शन में लाने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है। यह हमारी सोच कैसी हो गई है ? दुनिया की छोड़ दो तुम्हारी खुद की सोच कैसे हो गई है, इस पर ध्यान दो अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपनों को सच करने से पहले आपको सपने देखने पड़ते हैं, लेकिन हमारा क्या है हम तो बस सपने देखते हैं देखते ही रहते हैं कुछ करते नहीं है, एक लाइन में ऐसे कहा जा सकता है कि "काश कहने से काश कुछ होता". क्या कभी आपने सोचा है कि आपके जीवन का मोटिव क्या है, क्या करना है, कैसे करना है ? अगर सोचते भी है तो सिर्फ सोचते रह जाते हैं, बचपन में हमारे माता-पिता हमें बताते थे कि तुम्हें यह बना है या फिर वह बना है, तो उ