Skip to main content

Posts

Showing posts with the label tips of whatsapp

Whatsapp H@ck Se Kaise Bachayen - Hindi Tips

हेलो दोस्तों,   आज के समय में   व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी लोग   करते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप हमें अपने से दूर लोगों से कनेक्ट करने में मदद करता है, व्हाट्सएप पर हम किसी से भी ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल कर सकते हैं और व्हाट्सएप में चैटिंग करने का   अपना अलग ही एक मजा होता है ,   क्योंकि हम चैटिंग में शब्दों के साथ-साथ इमोजी भेज कर अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं I  दोस्तों आजकल के व्हाट्सएप  में आप पैसा भेज और रिसीव भी कर सकते हैं, यह व्हाट्सएप का बहुत ही अच्छा फीचर दिया गया है तो कुल मिलाकर व्हाट्सएप हमारे जिंदगी में काफी ज्यादा योगदान देता है, और यही नहीं व्हाट्सएप हमारे अकेलेपन को अभी दूर करने में काफी कारगर है, दोस्तों इसी बीच एक सवाल आता है कि क्या  व्हाट्सएप सुरक्षित है या नहीं  ? कहने का मतलब कहीं ऐसा तो नहीं कि हमारी जो भी चैटिंग होती है वह हमारे अलावा कोई और भी पढ़ रहा हो, अगर ऐसा होगा तो आप भी मुसीबत में पड़ सकते हैं, क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोगों का व्हाट्सएप हैक हो चुका है लेकिन उन्हें पता ही नहीं, कि उनके साथ हुआ क्या है I  आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आपको अपने