आज के आर्टिकल में हम कुत्तों से जुड़े हुए कुछ ऐसे अद्भुत फैक्ट लेकर आए हैं, जो जानने के बाद भी यकीन करने में मुश्किल होते हैं साथ ही साथ आपको दुनिया से जुड़े हुए भी कुछ फैक्ट पता चलेंगे लिए जानते हैं और शुरू करते हैं -
-----------------------
- 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50 प्रतिसत से ज्यादा कुत्ते कैंसर से मरते हैं।
- आदमियों की तरह कुत्ते भी मोटापे की समस्या से जूझते है ज्यादातर पश्चिमी क्षेत्र के कुत्ते ।
- कूतीया अपने गर्म में 62 दिन तक अपने बच्चे को रखती हैं कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा बहरा और बिना दांत वाला होता है ।
- मनुष्य ने लगभग 30000 साल पहले ही कुत्तों को अपने पालतू जानवर के रूप में रखना शुरू कर दिया था।
- किसी समय कुत्तों और भेड़ियों के पूर्वज एक ही थे इसी कारण दोनों प्रजातियों का डीएनए 99.9% मिलता है।
- कुत्तों के खून 13 प्रकार के होते हैं जबकि मनुष्यों के खून केवल चार प्रकार के होते हैं।
- अंतरिक्ष पर जाने वाली सबसे पहले जानवर कुतीया थी जिसका नाम लाइका था अंतरिक्ष यान में अत्यधिक गर्मी की वजह से उसकी मृत्यु हो गई थी।
- एक औसत कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना बुद्धिमान होता है उसे डेढ़ सौ शब्द समझना सिखाया जा सकते हैं।
- कुत्ते की सुघने की क्षमता इंसान से लगभग 1000 गुना अधिक होती है।
- इंसान के अलावा कुत्ते ही ऐसे जीव है जो आंखे देखकर इंसान के हाव-भाव पहचान सकते हैं।
- इस दुनिया में इतनी तरह के सेब है कि हर दिन हम एक खाए तो भी 20 सालों में इनकी संख्या पूरी नहीं होगी।
- दाएं हाथ वाले व्यक्ति अपना खाना बाई तरफ से खाते हैं।
- अगर आप दिन में 11 घंटे कुर्सी पर बैठे रहते हैं तो आपके आने वाले 3 सालों में आपकी मृत्यु के चांसेस 50% तक बढ़ जाते हैं।
- शोर की वजह से हमारी आंखों की पुतलियां चौड़ी हो जाती हैं।
- विदेश में कमाने वाले भारतीय कामगार हर साल एक लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाते हैं जिसमें वह 30000 करोड़ बचाकर भारत भेजते हैं।
- आइंस्टीन का मानना था कि अगर धरती पर सारी मधुमक्खियां चली जाए तो इंसान अगले 4 सालों में मर जाएगा।
- रात में सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ सोंठ का सेवन करें जिससे शरीर में कैसा भी दर्द हो गायब हो जाएगा।
- 3 साल या 4 साल की उम्र में बच्चे सपना देखना शुरू करते हैं।
- सर को जोर-जोर से हिलाने पर आपका अधिकतर हिस्सा सो जाता है केवल दिमाग काम करता रहता है।
- एक व्यक्ति की हाइट उसके पिता पर जबकि उसका वजन उसकी मां के अनुरुप होता है।
Comments
Post a Comment