दुबई दुनिया के महंगे शहरों की सूची में 22 स्थान पर आता है
4. दुनिया की सबसे महंगी कारें दुबई में है जिन पर हीरे लगे होते हैं
5. दुनिया का सबसे बड़ा फ्लावर गार्डन दुबई में है जिसका नाम मिरेकल गार्डन है यहां पर लगभग 50 मिलियन फूल और 2000 मिलियन पौधे हैं
अगर कोई छोटी-छोटी बातों पर रोता है तो वह मासूम बार मुलायम दिल का होता है
2. जब कोई व्यक्ति आपके सपने में आता है तो वह आपको देखना चाहता है
3. खुशी तब मिलती है जब आप दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर देते हैं
4. जो व्यक्ति डिप्रेशन में होता है वह कभी भी आपकी आंखों में नहीं दे
5. चुप रहना किसी से जानकारी प्राप्त करने का सबसे प्रभावी तरीका है
6. महान दिमाग विचारों पर चर्चा करते हैं और छोटे दिमाग दूसरे लोगों पर चर्चा करते हैं
7. अपने आप से बात करने पर आपका दिमाग ज्यादा कौशलता से कम कर सकता है
8. गुस्सा लोगों के लिए कई तरह से समस्याएं पैदा कर सकता है
9. बुद्धिमान लोगों के पास औसतन व्यक्ति की तुलना में कम दोस्त होते हैं
10. किसी को अपने दिमाग से निकालने मैं असमर्थ होना यह दर्शाता है कि आप भी उसे व्यक्ति के दिमाग में है
1. जापान में एक ऐसा होटल है जहां प्लेट की बजाय एक लड़की के ऊपर खाना परोसा जाता है
2. सफेद रंग का बैग पैदा होने का चांस 10000 में से एक का होता है और यह केवल भारत मे ही पाया जाता है
3. एस्बेस्टस एक ऐसा पदार्थ है जो आग मे नहीं ही जलता इसे सुरंग गुफाओं और खानों से निकाला जाता है
4. मोमबत्ती के ज्वाला में कई छोटे-छोटे हीरे के टुकड़े पाए जाते हैं
5. मार्केट लारेरो को मानव उल्लू के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह अपने सर को 180 डिग्री घूम लेते थे
6. एक मुर्गी की आज तक की सबसे लंबी उड़ान 13 सेकंड तक दर्ज की गई है
7. 1811 में ब्रिटेन में हर चार में से एक महिला का नाम मैरी ही था
8. खरगोश पूरे दिन पर लगभग 6 से 8 घंटा खाते ही रहते हैं
91% लोग अपना फोन इतने ही दूर रखते हैं कि उनका हाथ उनके फोन तक आसानी से पहुंच जाएं
2. आपको नोटिस करने से पहले लोग आपके जूते पर ध्यान देते हैं
3. जब कोई कहता है कि मैं एक प्रश्न पूछूं तो हाल ही में किए सारे कांड याद आ जाते हैं
4. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में 5 से 6 लीटर खून रहता है
5. हमारे शरीर में पूरे दिन में 1 से 2 लीटर तक पेशाब बनता है
6. साइकोलॉजी कहता है कि ज्यादा बात करने वाली लड़की और शांत रहने वाला लड़का ज्यादा अच्छा कपल बनते हैं
7. जो लोग यात्रा करते समय विंडो सीट पर रहना पसंद करते हैं वे लोग ज्यादातर अकेला रहना पसंद करते हैं
8. एक शोध के मुकाबले यदि आप मुस्कुरा रहे हो तो आप मेकअप के मुकाबले 80% ज्यादा आकर्षक लग रहे हो
9. आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हो या नहीं या तय करने में आपके दिमाग को केवल 90 सेकंड तक लगता है
10. दुनिया में केवल 2% लोगों का ही आंखों का रंग हरा होता है
[10/29, 10:37 AM] Abhay azamgarh 🤫: 1. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि लॉस एंजेलिस इतना बड़ा है कि आप चाहो तो उसमें पूरी दुनिया के लोगों को फिट कर सकते हैं
2. क्या आपको पता है कि दुनिया के सारे डेजर्ट को मिलकर जितने रेत नहीं बनते उनसे कई ज्यादा आसमान में तारे हैं
3. आपके पूरे पैर में सबसे ज्यादा स्ट्रांग अंगूठा होता है क्योंकि वह पूरी बॉडी के 40% वेट को उठा के रखता है
4. क्या आपको पता है कि आप कागज के गिलास में भी पानी को उबाल सकते हैं बस शर्त इतना है कि आप को उस गिलास को एक प्रॉपर दूरी पर रखना होगा
5. एक रिसर्च ने यह साबित किया है कि जैसे सपने हमें आते हैं वैसे ही कलरफुल सपने अंधों को भी आते हैं
क्या आप जानते हैं कि प्लूटो प्लेनेट का जो एरिया है वह रसिया के सरफेस एरिया से भी काम है
7. क्या आपको पता है जब भी आप चलते हो तो केवल एक कदम चलने पर ही आपकी बॉडी के 200 मसल्स एक्टिव हो जाते हैं
8. गर्मियों में ज्यादा हिट के कारण एफिल टावर लगभग 6 इंच लंबा हो जाता है
9. एक शार्क की उम्र 500 साल से भी ज्यादा लंबी होती है
10.एक मधुमक्खी लगभग 8 किलो मीटर लंबा उड़ सकती है
प्याज को काटकर बल्ब या ट्यूबलाइट के साथ बढ़ने से मच्छर और छिपकली नहीं आती हैं
2. एक मामूली एक्सरे करने में मनुष्य के शरीर की इतनी हानि होती है कि उसकी भरपाई करने में उसे एक साल लग जाता है
3. इंसानों के बाद सबसे समझदार जीव डॉल्फिन को माना जाता है यह इंसानों पर अटैक भी नहीं करते और इंसानों के बहुत ही अच्छे दोस्त होते है
4. स्किंक नाम का यह जीव आंखें बंद कर कर भी देख सकता है और इसका खून हरे रंग का होता है
5. बुर्ज खलीफा में लगे एसी से जितना पानी 1 साल में निकलता है उतने में ओलंपिक में 5 स्विमिंग पूल भरे जा सकता है
6. गंगा नदी में एक ऐसी शार्क पाई जाती है जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है
7. स्ट्रॉबेरी और काजू दो ऐसे फल हैं जिनके बीज उनके बाहर होते हैं जबकि अन्य फलों का बीज उनके अंदर होता है
8. पृथ्वी पर सूर्यास्त का रंग केसरिया या ऑरेंज कलर का होता है जबकि मंगल ग्रह पर सूर्यास्त का रंग नीला होता है
आपको जानकर हैरानी होगी कि नुयूरेबल कंपनी नाम की कंपनी एक ऐसा हेडफोन बनाई है जो आपके माइंड को रीड करके आपके हिसाब से गाने बजाएगा
2. आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी भी प्रकार का एनर्जी ड्रिंक पीने से हमारे बाल झड़ सकते हैं और ज्यादा एनर्जी ड्रिंक पीने से हम आने वाले समय में गंजे भी हो सकते हैं
3. आपको जानकर हैरानी होगी कि आप एक ए आई सॉफ्टवेयर चैट जीपीटी से अपना होमवर्क भी करा सकते हो
4. कर्नाटक में एक ऐसा हादसा हुआ कि एक व्यक्ति ने डिलीवरी वाले को इसलिए मार दिया क्योंकि जो उसने आईफोन आर्डर किया था उसका बिल उसे ना पे करना पड़े
5. महाराष्ट्र में एक ऐसा स्कूल है जहां अध्यापक केवल एक बच्चे को ही पढाने के लिए आते हैं
हाथों के नाखून पैरों के नाखून के मुकाबले चार गुना तेजी से बढ़ते हैं
2. पैरों के नाखून हाथों के नाखून के मुकाबले दो गुना मोटे होते हैं
3. हमारे होंठ इसलिए सूख जाते हैं क्योंकि उनके आसपास पसीने की कोई ग्रंथियां नहीं होती है
4. हमारी उंगलियों के निशाने की तरह हमारे होठों के निशान भी अलग-अलग तरह के होते हैं
5. जो लोग कोल्ड ड्रिंक पीते हैं उनके दांतों में सडन और कमजोरी की समस्या 62%ज्यादा बढ़ जाती है
6. राइट हैंडेड लोग भोजन अपने राइट साइड से चबाते हैं जबकि लेफ्ट हैंडेड लोग भोजन अपने लेफ्ट साइड से चबाते हैं
7. जो लोग रात में काम करते हैं उनका वजन साधारण लोगों से ज्यादा होता है
8. जब हम बोलते हैं तो हम 72 अलग-अलग मसल्स का इस्तेमाल करते हैं
9. हम अपनी 33% जिंदगी सिर्फ सोते हुए बिता देते हैं
Comments
Post a Comment