अच्छा जीवन जीने के लिए अच्छे विचार का होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए 21+ ऐसे सुविचार लेकर आए हैं. जो कि आपकी जिंदगी को एक नई दिशा देने में सक्षम है आखिर तक जरूर पढ़ें। आइये जानते हैं कौन से हैं वह सुविचार -
--------------------------------
- मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाये, इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं मिलेंगे।
- प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत आवश्यक है, प्रार्थना में भगवान आपकी बात सुनता है, और ध्यान में भगवान की बात सुनते हैं।
- घर तब तक नहीं टूटता जब तक फैसला बड़ों के हाथ में होता है, पर जब घर का हर कोई बड़ा बनने लगे ! तो फिर घर टूटने में देर नहीं लगती।
- मजाक में अक्सर इंसान दिल की बात भूल जाता है, बस समझने वाले समझ जाते हैं और न समझने वाले, उसे मजाक समझकर भूल जाते हैं।
- लड़लो-झगड़ालो पर परिवार से अलग होने की कभी मत सोचो, क्योंकि उन पत्तों की कोई कदर नहीं होती जो पेड़ से अलग होकर गिर जाते हैं।
- कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो। रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो।
- सब का ख्याल रखो, पर अपना भी ख्याल रखो और हमेशा मुस्कुराते रहो, कभी अपने लिए तो कभी अपनों के लिए।
- सपने देखो ! सपने विचारों में बदलते हैं और विचार क्रिया में।
- तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते।
- कोई मेरी पॉलिसी नहीं है, मैं हर दिन अपना बेस्ट करता हूँ।
- सपनों को पूरा करने के लिए काबिल बनना पड़ता है, वरना सपने जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।
- हमारा मकसद अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए, सफल तो वो स्वयं हो जाएंगी।
- ज्ञान में निवेश सर्वोत्तम ब्याज का भुगतान करता है।
- एक बात जरूर नोट कर लो, आज का दर्द ही कल की जीत है।
- अगर समय पर बुरी आदतें ना बदली जाए, तो बुरी आदतें आपका समय बदल देती है।
- उड़ने कोई बुराइ नहीं है आप भी उड़े, लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ दिखाई देती हो।
- जीतने का मज़ा तब आता है, जब सभी लोग आपकी हारने का इंतजार कर रहे हैं।
- जो इंसान सबका होने का दावा और दिखावा करता है, यकीन मान ना वो किसी का नहीं होता।
- यह जरूरी नहीं कि बीमार होने की वजह बिमारी ही हो, कुछ लोग तो दूसरों की खुशियां देखकर भी बीमार हो जाते है।
- मेरी ज़िंदगी तबाही के मोड़ पर खड़ी है, फिर भी दिल को तेरी ही पड़ी है मैंने आवाज देकर भी देखा, लेकिन बीता समय कभी वापस नहीं आया।
- मेहनत का फल और समस्या का हल देरी से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।
Comments
Post a Comment