लौंग के अद्भुत फायदे : गरम मसालो की बात करें तो इसमें एक मसाला होता है 'लॉन्ग' जिसे विभिन्न प्रकार के डिशेस और ड्रिंक में इस्तेमाल किया जाता है, मसाले खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ ही सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को भी ठीक करते हैं। आईए जानते हैं लौंग के कितने सारे फायदे होते हैं -
---------------------------
- दांत दर्द में उपयोगी -
अगर दांत में दर्द हो तो लौंग चबाने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है। ज्यादा तकलीफ होने पर कई लोग लॉन्ग के तेल का भी इस्तेमाल करते हैं, आयुर्वेद के अनुसार लौंग में दर्द को कम करने के गुण पाए जाते हैं। दांत के दर्द में लौंग को दांतो के बीच में दबा के रखने की सलाह दी जाती है।
- इन्फेक्शन को दूर करने में मददगार -
लौंग में एंटी बैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबीयल गुण पाए जाते हैं, यही वजह है कि लॉन्ग बैक्टीरिया या अन्य सूक्ष्म जीवों से होने वाले संक्रमण से बचाव करने में मददगार होता है। इंफेक्शन होने पर ऐसी जगह पर लॉन्ग का पेस्ट लगाने की सलाह दी जाती है, लॉन्ग के पेस्ट लगाने से इंफेक्शन का दर्द कम हो जाता है।
- मुंह की बदबू दूर करने में मिलती है मदद -
सुबह उठने पर अगर मुंह से बदबू आती है, या मसूड़े में दर्द रहता है तो रोजाना आप एक लौंग को अपने मुंह में चबा कर रखें। ऐसा करने से धीरे-धीरे मुंह से बदबू आनी बंद हो जाती है।
- पेट के अलसर में फायदेमंद -
लौंग पेट के अलसर के इलाज में काफी मददगार हो सकता है, अलसर आमतौर पर पेट की सेफ्टी लेयर के कम हो जाने के कारण हो जाता है। जिसमे लौंग खाने से काफी फायदा मिलता है।
- डाईजेशन प्रोब्लम को रोकने में मददगार -
सुबह खाली पेट लौंग के चबाने से पाचन संबंधी समस्या भी दूर करने में मदद मिलती है, लॉन्ग पाचन एंजाइम के स्राव को बढ़ाते हैं। जो डाइजेशन प्रोब्लम को रोकने या ठीक करने में काफी कारगर होता है।
- पिंपल्स ठीक करने में मिलती है मदद -
अक्सर आयली स्किन की वजह से महिलाओं और पुरुषों के चेहरे पर पिंपल्स हों जाते हैं, इसे रोकने या कम करने के लिए लौंग का पेस्ट एलोवेरा जेल में मिलाकर पिंपल्स पर लगाने से राहत मिलती है।
---------------------------
निष्कर्ष : आज के आर्टिकल में हमने जाना की मसाले के रूप में प्रयोग किए जाने वाले लॉन्ग के और कितने सारे फायदे होते हैं ऊपर दिए गए सभी जानकारी इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से प्राप्त की गई है इसलिए इसके सत्यता का दवा नहीं किया जा सकता किसी भी परामर्श को उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लें।
Comments
Post a Comment