Improve your Smartphone Battery Health : जब आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने हो तो शुरू-शुरू में तो काफी खुशी होती है। क्योंकि नए मोबाइल की बैटरी बैकअप काफी अच्छी होती है, लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ उसकी बैटरी कम चलना शुरू हो जाती है। तो आप सोचते हैं कि हमने जब फोन खरीदा था तब इसकी बैटरी अच्छी थी, लेकिन अब इसकी बैटरी अच्छी नहीं चलती है बहुत जल्द ही खत्म हो जाती है !
--------------------------------
- चार्जिंग :
आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी किस तरीके से चार्ज करते हैं, और कितना चार्ज करते हैं ? यह भी एक बहुत बड़ा कारण है आपकी मोबाइल की बैटरी कम चलने का दोस्तों, आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां यह दावा करती हैं कि उनकी जो मोबाइल की बैटरी होती है उसमें 400 से 500 तक चार्ज साइकिल्स होते हैं यानी कि अगर इससे ज्यादा आप उसे चार्ज करते हो तो उनकी बैटरी की जो क्षमता है वह 20% कम हो जाती है। इसका मतलब कि अगर आप 0 से लेकर 100% तक बैटरी चार्ज करते हो तो इसे एक साइकिल माना जाता है।
इसलिए आपको थोड़ा सा स्मार्ट तरीके से अपने मोबाइल की बैटरी को चार्ज करना है, जैसे आप कभी भी अपनी बैटरी को 100% चार्ज मत करें ! आप उसे 80% चार्ज करें और इस्तेमाल करते वक्त अगर आपकी बैटरी 30% से नीचे जाती है तभी आप उसे चार्ज करें। कहने का मतलब कि आप अपनी बैटरी को पूरा डाउन ही न होने दें, या फिर कभी पूरा चार्ज ना करें ! यदि आपके मोबाइल को पूरा चार्ज करने की आवश्यकता है, जैसे अगर आप कहीं यात्रा करने जा रहे हैं तब आप पूरा चार्ज कर सकते हैं लेकिन यह एक तरीका है जिससे आप बैटरी की बैकअप को काफी लंबे समय तक सही रख सकते हैं।
- हीट :
अगर आपकी बैटरी गरम होती हे, ये सबसे बड़ा दुश्मन आपकी बैटरी का हाई वोल्टेज हाई टेम्प्रेचर कितना स्ट्रेस में डालते हमारी बैटरी के ऊपर पड़ा है। इससे डेफिनेटली आपकी बैटरी जो हे वो हिट होती हे, अंदर सब खराब होता है। और आपकी बैटरी लाइफ जो वो बहुत जल्दी आ पर वो ख़तम हो जाती है। आपकी फोन की जो बैटरी होती हे उसको 40⁰ डिग्री सेल्सियस ज्यादा हीट नहीं करना है। कोशिश करिए मैं मानता हु हो जाती वो गर्मी का भी महीना होता।
अब गेम खेलते समय मैं अग्री करता हु लेकिन कोशिश करिए की फोटो 40⁰ डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रखिये। मैं आपको बताऊँ क्यों ? अगर जिसकी बैटरी लाइफ यहाँ पर एवरेज शून्य से ज्यादा रही है। ज्यादातर एक साल में सीधे उनकी बैटरी हेल्थ 65% पर ड्रॉप हो गई हैं। इससे ये पता चलता के अगर आपने अपने फोन को ज्यादा गरम रखा मतलब फोन गेम खेल लिया, गरम है फटाक से चार्ज में लगा दिया यानि की बाहर गए धूप है मालूम है वहां बैठ कर दबाकर गेम खेल रहे फोन को जबरदस्ती गरम करे।
इतना ज्यादा स्ट्रेस डाल रहे हैं तो वास्त में आपका फोन जब गरम होगा तो बैटरी इम्पैक्ट होगी। कोशिश करिए आपके फोन को थोड़ा कूल डाउन रखने की। 40⁰ डिग्री सेल्सियस से नीचे होगा तो आपकी जो बैटरी लाइफ जो है थे वो इम्प्रूव रहेगी। वैसे डिस्प्ले भी एक बहुत ही की पार्ट प्ले करता है। आपकी बैटरी हेल्थ को इम्पैक्ट करने में देगी।
- ब्राइटनेस :
हमारे फोन में आईपीएस एमोलेड के डिस्प्ले होते और हम उसका पूरा मजा ले थे। हां, ऐसा फुल ब्राइटनेस आप जब अपने फोन में रखकर इस्तमाल करेंगे तो आपकी बैटरी जल्दी ड्रेन होगी और जितना जल्दी होगी उतना बार बार आप उसको चार्ज पर लगाना पड़ेगा। डेफिनेटली चार्ज साईकिल भी खतम है और बैटरी हेल्थ भी इंपेक्ट हो रही हैं, और आपको बता दू ये बहुत ज्यादा इम्पैक्ट करता है और याद रहे आप अपने फोन के अंदर कभी भी ऑटो ब्राइटनेस का इस्तमाल मत करना !
क्योंकि आप जब सनलाइट में जाएंगे वो ऑटोमेटिकली बढ़ा देगा कभी कभी कम करने का बड़ा देगा। आप मैनुअली अपने फोन की डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कंट्रोल करिए। जितना हो सके लो ब्राइटनेस पर इस्तमाल करिए। जबरदस्ती अपने आप को भी स्ट्रेस मत दीजिए और ब्राइटनेस ज्यादा रखकर अपनी बैटरी हेल्थ भी मत खराब करिए। लिमिट में ब्राइटनेस सेट करिए। फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन नही होगी और बैटरी हेल्थ भी इससे इम्पैक्ट नहीं होगा।
- एप्प्स :
आपको पता होना चाहिए कि आपके फोन में आप जो जो ऐप यूज कर रहे हैं, जिसका काम आपको नहीं है, उनको आप निकालकर फेंक दीजिए। क्योंकि वो सारे जो ऐप होते हैं वो आपके बैकग्राउंड में चलते रहते है। बहुत सारा प्रोसेस होता रहता है, और उससे आपकी बैटरी जल्दी ड्रेन होती है। बैटरी को वो बहुत इम्पैक्ट करते हैं।
कभी कभी तो ऐसे मालवेयर उसे स्पेशल अगर डॉट आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो प्राइवेसी का इशू अभी भी है। इतना खतरनाक होता है कि बैटरी आप देखिए 30 परसेंट अचानक से 10 परसेंट। वो वही ऐप्स जो आपकी बैटरी को ड्रेन करते हुए आपको ध्यान रखना है। मैं अपने फोन में वही ऐप्स इस्तमाल कर रहा हूं जो मैं जानता हूं, और मैं यूज कर रहा हूं। मैं उन एप्स को निकालकर अनइंस्टॉल कर दीजिए। बैटरी लाइफ भी बढ़िया चलेगी।
-----------------------------
निष्कर्ष : इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि अगर आपके मोबाइल की बैटरी कम चलती है तो आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी बैटरी की बैकअप को थोड़ा सा बढ़ा सकते हो। आपको ध्यान देने योग्य बातें ऊपर लिखी गई है, अगर आपको जानकारी अच्छी लगती है तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर अवश्य करिएगा।
Comments
Post a Comment