Top 7 Women safety apps : भारत में सुरक्षा की वजह से हर साल बहुत सारी महिलाएं नौकरी और बहुत सारी लड़कियां अपनी पढ़ाई छोड़ देती हैं। एक आकड़ों के मुताबित 15 से 18 साल की लड़कियों में 13.5% लड़कियां हायर एजुकेशन के लिए नहीं जाती हैं, और जो जाती भी हैं उनका अटेंडेंस का रिकॉर्ड काफी खराब है।
आज की तरक्की वाली दुनिया में भी महिलाओं की सुरक्षा एक चिंता का विषय है। डकैती, घरेलू हिंसा, बलात्कार, यौन उत्पीड़न जैसी तमाम चीजें अब रात के अंधेरों में नहीं हो रही हैं। खुले-आम दिनदहाड़े की जा रही हैं, और इस पर किसी का भी ध्यान नहीं है ! जिससे महिलाओं का घर से बाहर निकलने का मनोबल टूटता है। वर्ल्ड बैंक की 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 2 करोड़ महिलाओं को नौकरी छोड़नी पड़ी । कारण था उनके साथ हो रहा सेक्शुअल हैरेसमेंट !
---------------------------
1993-94 में 42% महिलाएं किसी भी तरह के रोजगार का हिस्सा थीं, जबकि समय के साथ यह आँकड़ा घटकर सिर्फ 31% रह गया। वही एक सर्वे में 63.8% फीसदी लोगों ने कहा कि उनके घर की महिलाएं दिन में निकलने में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन रात के अंधेरे में बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं।
आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे एप्प्स के बारे में जो महिलाओं के लिए बहुत मददगार रहेंगी, अब महिलाओं को इन ऐप की मदद से बाहर जाकर काम करने में, पढ़ाई करने में, अपनी आज़ादी से जीने में कोई डर नहीं रोकेगा। चलिए आपको बताते हैं, वो एप्लीकेशन जो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकती हैं -
------------------------------------
1. 112 India
इस ऐप को सेंट्रल गवर्नमेंट ने लॉन्च किया, जो किसी भी स्थिति में केवल एक ही टैप के साथ एक SOS एलर्ट जारी करने के लिए इस्तमाल किया जा सकता है। SOS एक एमरजेंसी मैसेज होता है जिसे आप 112 इंडिया ऐप से भेज सकते हैं। ऐप की सेवा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेस में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध है।
2.My safetipin
ये एप्लीकेशन बहुत ही शानदार है, और इस्तमाल करने में भी काफी आसान है। इस ऐप की खासियत है कि ये यूजर को उपयोगकर्ता को जीपीएस लोकेशन को लगातार ट्रैक करता रहता है, और ये ऐप केवल हिंदी और इंग्लिश में ही नहीं बल्कि स्पेनिश में भी उपलब्ध है।
3.Circle of 6
ये आईफोन ऐप खासतौर पर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, लेकिन ये सभी महिलाओं के लिए यूजफुल साबित हो सकता है। किसी भी परेशानी की स्थिति में बस एक टैप करते ही आपके दोस्तों तक मदद का मैसेज चला जाएगा। ये ऐप हिंदी में भी उपलब्ध है और इसमें दिल्ली के हेल्पलाइन नंबर्स भी पहले से फीड हैं।
4.NIRBHAYA : BE FEARLESS
2012 में हुए निर्भया मामले के बाद इस एप्लीकेशन को डेवलप किया गया था। ये खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया था। इस ऐप के जरिए महिला संकट की स्थिति में कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल या मैसेज भेज सकती है। वहीं घबराहट या जल्दबाजी में अगर फोन लौक हो जाए तो एमरजेंसी मैसेज भेजने के लिए मोबाइल को हिलाना होता है। SOS नंबर के सैट होने पर अपने आप मैसेज सेंड हो जाता है।
5.bSAFE
इस ऐप की मदद से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उनके अभिवावकों और दोस्तों को लाइव लोकेशन के बारे में बताया जाता है। इस ऐप की मदद से जीपीएस के जरिए संकट की स्थिति में जगह के साथ संदेश भेजा जा सकता है।
6.SMART 24×7
इस एप में , जिसमें एक पैनिक बटन होता है जिसकी मदद से महिलाएं तुरंत अपने संदेश को अपने करीबियों तक पहुंचा सकती हैं।
7.Shake2safety
इस एप्लीकेशन की खासियत ये है कि इसे सिर्फ आप फोन को हिलाकर ही अपने करीबियों को इन्फॉर्मेशन पहुंचा सकते हैं, या फिर पॉवर बटन को चार बार दबा सकते हैं। एक और खासियत इस एप्लीकेशन की कि इस एप्लीकेशन में आप ही फोन को शेक वाले फीचर को बंद भी कर सकते हैं।
-------------------------------
निष्कर्ष : आज के आर्टिकल में मैंने आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताएं जो की महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इनमें से कुछ एप्लीकेशन आपको इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान लगेंगे हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से आपको कुछ एप्लीकेशन को अपने फोन में हमेशा रखना चाहिए, अगर जानकारी काम की लगे तो उसे अपने दोस्तों और सगे संबंधियों के साथ शेयर अवश्य करिएगा।
Comments
Post a Comment