Skip to main content

8K Wallpaper For any Device | In HIndi

8K Wallpaper For any Device : मैंने पहले भी कई बार बोला है कि स्मार्टफोन का लुक स्मार्टफोन के स्क्रीन से आता है। अगर आपके स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर एक हाई क्वॉलिटी कलरफुल शार्प वॉलपेपर होगा तो पूरे स्मार्ट फोन का रूप रंग ही चेंज हो जाता है। तो आप भी अपने स्मार्टफोन में फोन में वॉलपेपर क्यों नहीं लगाते हैं ?


मैं आपको बताता हूं, यहां पर कुछ ऐसी Apps है जो आपको फोन के लिए हाई क्वॉलिटी प्रीमियम वॉलपेपर देगी और वो भी फ्री। इनमें से कुछ एप्लीकेशन आपको हल्का सा पैसा चार्ज कर सकते हैं, लेकिन आपका काम बिना पैसे दिए भी हो सकता है तो आईए जानते हैं कौन से हैं वह एप्लीकेशन जहां से हमको फ्री में अच्छी क्वालिटी के वॉलपेपर मिल सकते हैं। 

 -------------------------------

  • Walli

प्ले स्टोर पर आप इस कमाल के एप्लीकेशन को फ्री में ही डाउनलोड कर सकते हो इस एप्लीकेशन में आपको कैटेगरी के हिसाब से वॉलपेपर ढूंढने का भी मौका मिलेगा, आपकी मोबाइल के डिस्प्ले के हिसाब से आपको वॉलपेपर दिखाए जाते हैं जिसको आप आसानी से अपने फोन में डाउनलोड भी कर पाओगे।

  • Muzei Live Wallpaper

अगर आप अपने मोबाइल के लिए बेहतरीन वॉलपेपर्स खोज रहे हैं, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है। यहां पर आपको कई प्रकार के लाइव वॉलपेपर देखने के लिए मिलेंगे जो आपके मोबाइल के लुक्स में चार चांद लगा देंगे ! लेकिन मैं आपको बता दूं की लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करने से आपकी मोबाइल की बैटरी बैकअप थोड़ी सी काम हो सकती है, इसलिए आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल की खूबसूरती के लिए लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप इस एप्लीकेशन के साथ बिल्कुल जा सकते हो। 

  • Zedge

यह एप्लीकेशन वॉलपेपर, रिंगटोन और साउंड इफेक्ट के लिए प्ले स्टोर पर काफी मशहूर है। यहां पर आपको हर तरीके के वॉलपेपर देखने के लिए मिल जाएंगे। यह एप्लीकेशन पिछले कुछ वर्षों में प्ले स्टोर पर धूम मचा कर रखता है, इसका इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हो। लेकिन अगर आपको ज्यादा वॉलपेपर डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी, तब आपको इनका प्लान खरीदना पड़ सकता है।



  • Backdrops

अपने मोबाइल में अगर आप प्रकृति से संबंधित वॉलपेपर्स को लगाना चाहते हो, तो यह एप्लीकेशन आपको ट्राई कर लेना चाहिए। इसको आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको पता चलेगा कि यह एप्लीकेशन इतनी ज्यादा आप डाउनलोड क्यों की गई है।

  • WallpapersCraft

इस एप्लीकेशन में आपको हजारों वॉलपेपर रोजाना अपडेट देखने के लिए मिल जाएंगे, अपने मोबाइल की लुक्स को बढ़ाने के लिए आपके ऊपर बताए गए चार एप्लीकेशन बहुत अच्छे रहेंगे लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करते हो तो यहां पर आपको और भी अच्छी क्वालिटी के वॉलपेपर देखने के लिए मिल जाएंगे।

-----------------------------

निष्कर्ष : आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप अपने मोबाइल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन वॉलपेपर कहां से डाउनलोड कर पाओगे ? इस आर्टिकल में आपको पांच अलग-अलग एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई है, आप अपने मन मुताबिक किसी को भी डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते हो।


Comments

Popular posts from this blog

दुनिया के 25+ गज़ब फैक्ट्स

एंडोरा नाम का एक देश है ऐसा कानून है कि वहां हर एक सिटीजन को अपने पास एक राइफल रखनी होती है क्योंकि उसे देश में कोई एक्टिव मिलिट्री नहीं है.    एलॉन मस्क ने दुनिया के सभी लोगों को 70 करोड रुपए का चैलेंज दिया है अगर कोई भी टेस्ला की कार को हैक कर देता है तो वह उसे 70 करोड रुपए देंगे.   2. जापान में सड़क बनाते समय अगर कोई पेड़ सड़क के बीच में आ जाता है तो वह उसे जड़ सहित हटाकर दूसरी जगह लगा देते हैं.   3. नॉर्वे जेल की कैदियों को इंटरनेट यूज करने दिया जाता है .     4.वेनेजुएला देश में 1 लीटर पानी की कीमत 1 लीटर पेट्रोल से भी ज्यादा है.     5.डेथ विश एक ऐसी काफी है जिसे पीने के बाद लोग 3 दिन तक सो नहीं पाते.   6. अर्जेंटीना में एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में एक गिटार जैसे खेत में जिंदगी भर खेती की थी.   7. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सिर्फ पैरों का बीमा 1090 करोड रुपए का है.   8. भारत के ₹100 इंडोनेशिया में 19780 के बराबर है.   9. भारत में लगभग 100 सदियों में सिर्फ एक परसेंट लोगों का ही डिवोर्स होता है जो पूरी दुनिया में सबसे कम है.   10. मनुष्य की एक आंख का वजन 7.5 ग्राम होता है

25 Mind Blowing Hindi Facts

  चीन में एक ऐसी वेबसाइट भी है जहां पर गर्लफ्रेंड उधार में मिलती हैं एक हफ्ते का रेट 2000 के करीब है 3. दुनिया में सबसे ज्यादा घोस्ट टाउन चीन में है चीन में लगभग 6000 से अधिक घर खाली पड़े हैं 4. चीन में खुदकुशी की इतनी घटनाएं होती हैं वहां बॉडी फिशर की नौकरी भी मिल जाती है इन लोगों का काम नदी में से डेड बॉडी निकालने का होता है 5.   अगर आप हॉट एयर बैलून से धरती को निहारने निकलेंगे तो चीन का योंग शू शहर सबसे खूबसूरत नजर आएगा  फैक्ट नंबर 6 आज भी गुफाओं में रहने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या चीन में है यहां आज भी 3 करोड़ से अधिक लोग गुफाओं में रहते हैं  फैक्ट नंबर 7 चीन के अमीर लोग अपने बदले किसी दूसरे को भी जेल भेज सकते हैं  फैक्ट नंबर 8 अगर आप चीन में है तो आई का स्टोर में सजे बेड पर आराम कर सकते हैं और सो भी सकते हैं आई का दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर स्टोर है 9. चीन में साल 2009 से ही फेसबुक और ट्विटर के साथ काफी सारे सोशल मीडिया पर पाबंदी लगी हुई है  फैक्ट नंबर 10 साल 2010 में चीन के शंघाई शहर में दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लगा था जो कि लगभग 100 किलोमीटर लंबा था और यह जाम लगभग 12

कुत्तों के बारे में आश्चर्यजनक फैक्ट - Facts About Dogs Hindi

आज के आर्टिकल में हम कुत्तों से जुड़े हुए कुछ ऐसे अद्भुत फैक्ट लेकर आए हैं, जो जानने के बाद भी यकीन करने में मुश्किल होते हैं साथ ही साथ आपको दुनिया से जुड़े हुए भी कुछ फैक्ट पता चलेंगे लिए जानते हैं और शुरू करते हैं - ----------------------- 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50 प्रतिसत से ज्यादा कुत्ते कैंसर से मरते हैं।   आदमियों की तरह कुत्ते भी मोटापे की समस्या से जूझते है ज्यादातर पश्चिमी क्षेत्र के कुत्ते ।  कूतीया अपने गर्म में 62 दिन तक अपने बच्चे को रखती हैं कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा बहरा और बिना दांत वाला होता है ।  मनुष्य ने लगभग 30000 साल पहले ही कुत्तों को अपने पालतू जानवर के रूप में रखना शुरू कर दिया था।  किसी समय कुत्तों और भेड़ियों के पूर्वज एक ही थे इसी कारण दोनों प्रजातियों का डीएनए 99.9% मिलता है।  कुत्तों के खून 13 प्रकार के होते हैं जबकि मनुष्यों के खून केवल चार प्रकार के होते हैं।  अंतरिक्ष पर जाने वाली सबसे पहले जानवर कुतीया थी जिसका नाम लाइका था अंतरिक्ष यान में अत्यधिक गर्मी की वजह से उसकी मृत्यु हो गई थी।  एक औसत कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना बुद्धि