हेलो दोस्तों !! ई-मेल का नाम तो आप सभी ने सुना होगा, और काफी लोगों ने तो इसको इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं ? कि फेसबुक और व्हाट्सएप के आने के पहले ई-मेल के जरिए से ही लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दूर के लोगों से कनेक्ट रह पाते थे, लेकिन जब से डिजिटल सोशल मीडिया ऐप की शुरुआत हुई है, तब से ई-मेल को सिर्फ और सिर्फ ऑफिस सेक्टर में कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ लोग उसके बावजूद भी ईमेल का काफी इस्तेमाल करते रहते हैं I
दोस्तों आज के बहुत समय पहले जब डिजिटल माध्यम नहीं था, तब लोग एक दूसरे का हालचाल जानने के लिए या फिर कोई संदेश भेजने के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल किया करते थे, जो कि डाक के द्वारा यहां से दूसरे स्थान पर भेजा जाता था और यह हमें डाकिया लेकर आता था I लेकिन इस प्रक्रिया में बहुत सारे दिन लग जाते थे, लेकिन अब आप जानते हैं कि आजकल के जमाने में सिर्फ एक क्लिक करके आप अपना मैसेज किसी व्यक्ति को भी भेज सकते हैं, ई-मेल के जरिए और ई-मेल करना काफी आसान भी होता है लेकिन बहुत सारे लोगों को आज भी ई-मेल करना नहीं आता तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा, कि आप अपने मोबाइल से एक ई-मेल कैसे कर सकते हैं I
ईमेल क्या होता है -
दोस्तों ईमेल का पूरा नाम होता है "इलेक्ट्रॉनिक मेल" यहां पर आप एक दूसरे को डिजिटल तरीके से पत्र लिख कर बात करते हैं, और साथ ही में आप इसके साथ फोटो वीडियो भी अटैच कर सकते हैं। दोस्तों ई-मेल के जरिए आप किसी को भी 25 एमबी से बड़ा फाइलें नहीं भेज सकते, यही एक ईमेल की बहुत बड़ी कमी होती है, ई-मेल को आप अपने लैपटॉप मोबाइल फोन या फिर टेबलेट पर भी यूज कर सकते हैं ई-मेल पर आप किसी को भी टेक्स्ट फाइल फोटो या फिर अटैचमेंट में डॉक्यूमेंट अटैच करके एक इंसान या फिर एक साथ कभी लोगों के ई-मेल आईडी पर आसानी से भेज सकते हैं I
ई-मेल एड्रेस क्या होता है -
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब भी हमें कहीं कोई लेटर पोस्ट करना होता है तो हमें उससे के लिए एक पत्ते की जरूरत होती है, ठीक उस तरीके से अपने ई-मेल को कहीं भेजने के लिए उसके लिए एक ई-मेल एड्रेस की आवश्यकता होती है I अगर आपको अपना ई-मेल आईडी नहीं पता तो आप प्ले स्टोर में या फिर जीमेल ऐप को खोल कर देख सकते हैं, दोस्तों ईमेल दो चीजों से मिलकर बनता है पहला है यूजर नेम और दूसरा होता है डोमेन नेम यहां पर यूजर नेम ऑफ सेलेक्ट कर सकते हो लेकिन गूगल की तरफ से अगर आपको ईमेल आईडी मिलेगी तो कुछ इस तरीके से होगी gmail.com अब जब भी अपना कोई अकाउंट गूगल पर बनाओगे तो आपका हर अकाउंट के पीछे gmail.com ही देखने को मिलेगा लेकर आते हो तो आप कुछ पैसे गूगल को पेमेंट करके अपना खुद का एक कंपनी या फिर दुकान का एक प्रोफेशनल ईमेल बना सकते हो I
- Whastapp पर ये 8 गलती, कभी मत करना
- शादी से पहले जान लें, ये 5 बातें
- रोज-रोज नहाना पड़ेगा जानलेवा, जाने क्या है सच
- (18+) Whatsapp Adult Groups :- Click Here
E-mail कैसे भेजते हैं ?
नमस्कार दोस्तों !! एक नई पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने मोबाइल से किसी को भी ईमेल कैसे भेज सकते हो ? दोस्तों आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल होता है, उसको मोबाइल के बहुत सारे फीचर्स पता होते हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता कि अपने फोन से किसी को ईमेल कैसे भेजा जाता है ? तो आज मैं आपको बहुत ही आसानी के साथ समझा दूंगा कि आप 1 मिनट के अंदर किसी को भी ई-मेल कैसे भेज सकते हो ।
दोस्तों ! वैसे तो मैंने उसके लिए एक विस्तार में वीडियो बना लिया है, जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा आप वहां से क्लिक करके उस वीडियो को भी देख सकते हो, तब आपको सब कुछ बहुत ही आसानी से समझ में आ जाएगा लेकिन अगर आप ईमेल भेजना चाहते हो तो, आपको सबसे पहले अपने Gmail ऐप को ओपन करना है, ओपन करने के बाद आपको Compose वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
वहां पर क्लिक करने के बाद आपको उसका ईमेल आईडी डालना है, जिसको आप ई-मेल भेजना चाहते हो, उसके बाद आपको अपना एक सब्जेक्ट देना है (यह सब्जेक्ट में हेड लाइन होती है) उसके बाद आपको नीचे एक Compose का option दिखाई देगा आपको वहां अपनी सारी बातें लिख देनीं है, जो आप ईमेल में लिखना चाहते हो ।
इतना सब लिखने के बाद आप Attach वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कोई फोटो या फिर वीडियो भी लगा सकते हो, इतना सब करने के बाद अब आपका e-mail भेजने के लिए तैयार है । लेकिन अगर आप ये सब जानकारी विस्तार में देखना चाहते हो तो, आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हो, अगर वीडियो पसंद आए तो आप हमारे channel को भी Subscribe कर देना ।
Comments
Post a Comment