How To Type Hindi In Computer |
Computer में हिंदी Typing कैसे करते है ?
नमस्कार दोस्तों ! एक नई पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे कर सकते हो ? दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में इंग्लिश टाइपिंग करना बहुत ज्यादा आसान होता है, लेकिन जब बात हिंदी टाइपिंग आती है तो आप अपने कंप्यूटर में बहुत आसानी से हिंदी टाइपिंग नहीं कर सकते I
Hindi Font क्या होता है ?
दोस्तों, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपके पास देवनागरी फोंट होना बहुत जरूरी है I इसके बिना आप किसी सॉफ्टवेयर में हिंदी टाइपिंग अच्छे से नहीं कर सकते, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए लेकर आया हूं 100+ देवनागरी हिंदी फोंट I आपको बस एक बार Devnagri Font डाउनलोड कर लेना है, उसके बाद आप उस से डिजाइन में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो, दोस्तों साथ-साथ मैं इस पोस्ट में आपके लिए देवनागरी कीबोर्ड भी लेकर आया हूं. आप इस कीबोर्ड की मदद से अपने कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हो I
Devnagri Hindi Keyboard |
Hindi Font को कैसे Download करें
दोस्तों ! अब मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में देवनागरी फोंट कैसे डाउनलोड कर सकते हो, दोस्तों मैंने आपकी सहायता करने के लिए सारे फोंट को एक जिप फाइल में बनाकर, उसे गूगल ड्राइव में अपलोड कर दिया है I जिसका Download Link ये रहा, आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके गूगल ड्राइव से 100+ से ज्यादा देवनागरी फोंट को डाउनलोड कर सकते हो I
आप एक बार Fonts डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल भी कर सकते हो, मैंने आपकी बेहतर सहायता के लिए इस टॉपिक पर एक वीडियो भी बना दिया है, उसका लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा I आप उसे छोटी सी वीडियो को एक बार देख लो, उसके बाद आपको समझ में आ जाएगा कि आपको फोन कैसे डाउनलोड करना है ? और उसे अपने कंप्यूटर में Install कैसे करना है I
उसका लिंक मैं आपको नीचे दे देता हूं, अगर वीडियो पसंद आती है तो आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर देना I और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर कर देना I
धन्यवाद !!
Excellent blog.
ReplyDeleteBamini tamil font
Kurinji tamil font download
Aishwarya tamil font
Azhagi tamil font download