हेलो दोस्तों !! आजकल के जमाने में कोई भी जानकारी जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है, हमें बस करना इतना है कि गूगल में अपनी बात बोलनी है, और Google हमें उससे जुड़ी सभी जानकारियां बहुत आसानी से दिखा देता है, और दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, और अगर आपको किसी चीज का जवाब चाहिए, तो आपने भी कभी न कभी गूगल जरूर किया होगा, लेकिन दोस्तों कि आप जानते हैं कि गूगल पर आप अपने सवालों के जवाब के अलावा Google पर मस्ती भी कर सकते हैं I
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा, कि आप गूगल के साथ कौन सी 8 चीजें सर्च सकते हो, बहुत सारे लोगों को ये Tricks पहले ही पता होती है, लेकिन जिसे नहीं पता उसके लिए यह बहुत चौंकाने वाली Tricks साबित हो सकती है, तो आइए जानते हैं कौन सी है वह Google की 8 Tricks -
Google की लाजवाब 8 ट्रिक्स, इन्हे भी जाने -
अगर आप गूगल को हवा में तैरता देखना चाहते हो तो, यह ट्रिक आपके बहुत ही काम की है आपको बस गूगल में जाकर टाइप करना है "Google Space" और I'm Feeling Lucky बटन पर क्लिक कर देना हैI
उसके बाद आप जो देखोगे आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, आपका गूगल अंतरिक्ष में जैसे लगेगा और सबसे खास बात, आप इसके Logo को एक से लेकर दूसरे तक खींच सकते हो, और दूसरे को आपस में टकरा कर आनंद ले सकते हो I
2) Google In 1998 -
दोस्तों, क्या आप गूगल की उम्र जानते हो ? Google पहली बार 1998 में स्टार्ट हुआ था, और आप जाना चाहते हो कि गूगल उस समय कैसा दिखाई पड़ता था, तो आपको सर्च करना है "Google In 1998" और जो नंबर वन पर का लिंक आएगी उस पर क्लिक करो। अब आप देख पाओगे कि 1998 में गूगल हमें किस तरीके से दिखाई देता था।
3) Flip a Coin -
4) Do A Barrel Roll -
5) Google 2D Snake Game -
आप अपने हिसाब से इसको घुमा सकते हो, और इसका खाना खिला कर पेट भर सकते हो लेकिन ध्यान रहे आपको इसमें जोरदार Score इसको बनाना होगा।
6) Google Sky -
दोस्तों, अगर आप छोटे समय के लिए एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हो, तो आपको गूगल के सर्च बॉक्स में लिखना है "Google Sky" और इतना लिखकर सर्च कर देना है, जो पहली लिंक आएगी उसे ओपन करना है, और उसके बाद आपके सामने Digital ब्रह्मांड ओपन हो जाएगा। आप यहां पर जूम करके गैलेक्सी के तमाम भागों को अच्छे से देख और समझ सकते हो, जब मैंने पहली बार देखा था तो मुझे काफी गज़ब का लगा था।
7) Google Underwater -
8) Digital Fidget Spinner -
तो आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया, कि आप गूगल पर 8 गजब के सर्च कैसे कर सकते हो ? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर करना।
धन्यवाद !!
Comments
Post a Comment